
नीमच। जिले के जीरन तहसील के गांव कुचड़ोद के रहने वाले राहुल कुमार लोहार ने सामाजिक सरोकार में अपनी श्रेष्ठ कला कार्य एवं रिर्काड होल्डर के चलते डॉक्टरेट की उपाधि हासिल करने वाले साथ ही समाज मे अपनी कला द्वारा अलग पहचान बनाने वाले चित्रकार राहुल देव लोहार को समाज का गौरव बताते हुए श्री मालवी लोहार समाज कल्याण विकास एवं उत्थान सेवा समिति समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मानित किया गया।
गत दिवस रतलाम में जिला श्री मालवी लोहार समाज कल्याण विकास एवं उत्थान सेवा समिति द्वारा श्री विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में 23 फरवरी श्री राम रिर्सोट ढोढर में रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री प्रेमनारायण विश्वकर्मा केबिनेट मंत्री दर्जा अध्यक्ष विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड म.प्र.शासन, अध्यक्षता परमानंद विश्वकर्मा सदस्य विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड म.प्र. शासन थे। इस अवसर पर समाज के युवा एवं नारी शक्ति द्वारा 36 यूनिट ब्लड डोनेशन कर समाज को गौरवान्वित किया। इस समारोह में समाज की 32 प्रतिभाओ को शैक्षणिक उपलब्धि पर सम्मानित किया किया गया। साथ ही समाज मे अपनी कला द्वारा अलग पहचान बनाने वाले नीमच के चित्रकार राहुल देव लोहार को समाज का गौरव बताते हुए समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो की जिले के छोटे से गांव कुचड़ोद के रहने वाले युवा चित्रकार राहुल देव लोहार को पूर्व में भी महाराष्ट्र में कला भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। पुणे में ग्लोबल स्कॉलर्स फाउंडेशन संस्था द्वारा समाज सेवा, कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने वालों को सम्मानित किया गया था। साथ ही कोरोना काल के दौरान भी राहुल द्वारा चित्रकारी के जरिये एक अनोखा मास्क बनाया गया था। जिसमें विश्व के उन 40 डॉक्टर्स के चित्र उकेरे गए थे, जो कोरोना से लोगों को बचाने के लिए चिकित्सा सेवा देते हुए कालकवलित हो गए थे। इस मास्क को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कर राहुल को प्रशस्ति पत्र और मैडल दिया गया था। राहुल की ऐसी कई कृतियों ने कला प्रेमियों को आकर्षित कर नीमच जिले का नाम गौरान्वित किया है।